इसे समझो ना रेशम का तार.. राखी का मतलब है प्यार
हर साल जब राखी का त्योहार यानी रक्षा बंधन आता है तो 'भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना...' गाना जरूर सुनाई देता है। हिन्दी फिल्म 'छोटी बहन' (1959) के इस गीत को जिस मधुरता और जज्बात के साथ लता मंगेशकर ने गाया है, उसका कोई जवाब नहीं है। यह गीत बयां करता है कि जब कोई बहन अपने भाई को रेशम की डोरी यानी राखी बांधती है तो वह अपने भाई से जीवन भर नहीं टूटने वाली एक उम्मीद जोड़ लेती है। राखी… कहने को एक धागा है, लेकिन इससे जिंदगी का सबसे अनमोल भाई-बहन का रिश्ता जुड़ा है। बहन जब भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो न सिर्फ प्यार बांधती है बल्कि रेशम की डोरी से एक तरह से संसार को बांध लेती है। भाई भी इसे रेशम का तार नहीं समझता है। वह इस राखी को अपने प्रति बहन का प्यार और अटूट रिश्ता मानता है। बचपन में कच्चे धागों से बंधा यह रिश्ता मरते दम तक साथ निभाता है।
भाई-बहन के बेमिसाल प्यार को बॉलीवुड में बहुत-सी फिल्मों में इमोशंस के साथ पिरोने की कोशिश की गई है। सिनेमा के परदे पर भाई-बहन के प्यार को बड़ी शिद्दत से दिखाया जाता है। वो बात अलग है कि समय के साथ बॉलीवुड में बहन-भाई की छवि बदलती गई और वे आधुनिक होते गए, फिर भी रक्षा बंधन से बॉलीवुड का जुड़ाव बना रहा है। इसकी मिसाल पिछले साल राखी के मौके पर आई अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' है। 'छोटी बहन' (1959), 'हरे रामा हरे कृष्णा' (1971), 'रेशम की डोरी' (1974), 'फरिश्ते' (1991), 'तिरंगा' (1993), 'जब प्यार किया तो डरना क्या' (1998), 'बंधन' (1998), 'हम साथ साथ हैं' (1999), 'क्रोध' (2000), 'जोश' (2000), 'फिजा' (2000), 'इकबाल' (2005), 'अग्निपथ' (2012), 'भाग मिल्खा भाग' (2013), 'दिल धड़कने दो' (2015), 'प्रेम रतन धन पायो' (2015), 'सरबजीत' (2016), 'रक्षा बंधन' (2022) सरीखी फिल्मों में न केवल भाई-बहन के बीच की बॉन्डिंग दिखाई है बल्कि भाई और बहन का एक-दूसरे के लिए त्याग भी दर्शाया है। कई फिल्मों में भाई बहन की ढाल बनकर रक्षा करता नजर आता है तो कई फिल्मों में वह दोस्त के माफिक हर कदम पर साथ निभाता दिखता है। इस रक्षा बंधन पर उन हिन्दी फिल्मों की बात करते हैं, जिनके टाइटल में 'राखी', 'रक्षा बंधन' या 'डोरी' बंधी हुई है।
Rakhi (राखी)- 1962
डायरेक्टर : ए. भीमसिंह
स्टार कास्ट : अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, वहीदा रहमान, महमूद, मदन पुरी, राज मेहरा
Rakhi Aur Hathkadi (राखी और हथकड़ी)- 1972
डायरेक्टर : एस. एम. सागर
स्टार कास्ट : अशोक कुमार, आशा पारेख, विजय अरोड़ा, डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी, हेलन
Resham Ki Dori (रेशम की डोरी)- 21 August 1974
डायरेक्टर : आत्मा राम
स्टार कास्ट : धर्मेन्द्र, सायरा बानो, कुमुद छुगानी, सुजीत कुमार, रमेश देव, राजेन्द्रनाथ
Rakhi Aur Rifle (राखी और राइफल)- 1976
डायरेक्टर : राधाकांत
स्टार कास्ट : दारा सिंह, रमन खन्ना, सोना, रंधावा, लीला मिश्रा, असित सेन, केष्टो मुखर्जी, हेलन
Rakshaa Bandhan (रक्षा बंधन)- 1976
डायरेक्टर : शांतिलाल सोनी
स्टार कास्ट : सचिन, सारिका, सत्यजीत, नाजिर हुसैन, ललिता पवार, जलाल आगा, जयश्री टी, पल्लवी जोशी
Raakhi Ki Saugandh (राखी की सौगंध)- 19 October 1979
डायरेक्टर : शिबू मित्रा
स्टार कास्ट : विनोद मेहरा, अमजद खान, सारिका, रंजीत, मदन पुरी, अजीत
Raksha Bandhan (रक्षा बंधन)- 11 August 2022
डायरेक्टर : आनंद एल रॉय
स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खातीब, दीपिका खन्ना, स्मृति खन्ना, सहजमीन कौर, सीमा पाहवा
0 Comments