जय हिंद... जरा याद करो कुर्बानी
आज देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो गए हैं। हम जो आजादी की जिंदगी बिता रहे हैं वह सिर्फ हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की देन है। वे स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए कड़ा संघर्ष किया। यहां तक कि देश को आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। कुछ फ्रीडम फाइटर हंसते-हंसते फांसी पर लटक गए तो किसी ने परिवार को दांव पर लगाकर देश की रक्षा की। हर साल जब स्वतंत्रता दिवस आता है तो सभी का दिल भारत के इन वीर सपूतों की याद से गौरव से भर जाता है। देश के इन वीर सपूतों, अनसंग हीरोज और स्वतंत्रता संग्राम पर बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में बनी हैं, जो देशभक्ति के साथ आजादी के संघर्ष को दिखाती हैं। जंग-ए-आजादी की याद दिलाने वाली इन मूवीज में बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने अलग-अलग कहानियों और घटनाक्रमों को रोचक अंदाज में पेश किया है। ये फिल्में न सिर्फ हमारी आजादी के संघर्ष की गाथा को बखूबी बयान करती हैं बल्कि देशभक्ति का जज्बा भी जगाती हैं। ये फिल्में उस दर्द और संघर्ष को हम सबके सामने लेकर आती हैं, जिसे शायद ही हम कभी महसूस कर पाते। इतना ही नहीं, बॉलीवुड फिल्मों में आजादी और देशभक्ति पर बेहद खूबसूरत गानों को भी पिरोया गया है। जब हम देशभक्ति से लबरेज गानों को सुनते हैं तो रगों में देशभक्ति की भावना की लहर दौड़ने लगती है। जोश हजारों गुना बढ़ जाता है। इस इंडिपेंडेंस डे पर बात करते हैं आजादी के संघर्ष और रियल हीरोज पर बनीं फिल्मों की। इनमें ज्यादातर सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं, वहीं कुछ फिल्मों में फ्रीडम फाइटर्स और आजादी के संघर्ष के बैकड्रॉप पर काल्पनिक कहानी भी है। ...तो आइए फिल्मों के बहाने याद करते हैं मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु, उधम सिंह, सुभाष चन्द्र बोस सरीखे फ्रीडम फाइटर्स की कुर्बानी।
शहीद (1948)
डायरेक्टर : रमेश सहगल
स्टार कास्ट : दिलीप कुमार, कामिनी कौशल, चंद्र मोहन, लीला चिटनिस
समाधि (1950)
डायरेक्टर : रमेश सहगल
स्टार कास्ट : अशोक कुमार, नलिनी जयवंत, श्याम, कुलदीप कौर, मुबारक
आनंद मठ (1952)
डायरेक्टर : हेमेन गुप्ता
स्टार कास्ट : पृथ्वीराज कपूर, प्रदीप कुमार, भारत भूषण, अजीत, गीता बाली
झांसी की रानी (1953)
डायरेक्टर : सोहराब मोदी
स्टार कास्ट : सोहराब मोदी, मेहताब, सप्रू, मुबारक
शहीद-ए-आजम भगत सिंह (1954)
डायरेक्टर : जगदीश गौतम
स्टार कास्ट : प्रेम अदीब, जयराज, स्मृति बिस्वास, अशिता मजूमदार
लाल किला (1960)
डायरेक्टर : नानाभाई भट्ट
स्टार कास्ट : पी. जयराज, हेलन, कमल कपूर, बी.एम. व्यास, रामायण तिवारी, निरूपा रॉय
शहीद भगत सिंह (1963)
डायरेक्टर : केएन बंसल
स्टार कास्ट : शम्मी कपूर, प्रेमनाथ, शकीला, उल्हास, अचला सचदेव, डी. के. सप्रू
शहीद (1965)
डायरेक्टर : एस. राम शर्मा
स्टार कास्ट : मनोज कुमार, प्रेम चोपड़ा, अनंत मराठे, कामिनी कौशल, निरूपा रॉय, मनमोहन, प्राण, मदन पुरी
अमर शहीद भगत सिंह (1974)
डायरेक्टर : ओम बेदी
स्टार कास्ट : सोम दत्त, अचला सचदेव, रजनी बाला, दारा सिंह, लता अरोड़ा, अरुण
जीवन संग्राम (1974)
डायरेक्टर : राजबंस खन्ना
स्टार कास्ट : शशि कपूर, राधा सलूजा, पद्मा खन्ना, इफ्तेखार, ओम शिवपुरी
जुनून (1979)
डायरेक्टर : श्याम बेनेगल
स्टार कास्ट : शशि कपूर, शबाना आजमी, जेनिफर केंडल, नसीरुद्दीन शाह, नफीसा अली, टॉम ऑल्टर
गांधी (1982)
डायरेक्टर : रिचर्ड एटनबरो
स्टार कास्ट : बेन किंग्सले, रोहिणी हट्टंगडी, रोशन सेठ, सईद जाफरी, वीरेन्द्र राजदान, अमरीश पुरी, पंकज कपूर, ओम पुरी
सरदार (1993)
डायरेक्टर : केतन मेहता
स्टार कास्ट : परेश रावल, अन्नू कपूर, बेंजामिन गिलानी, श्रीवल्लभ व्यास, टॉम ऑल्टर, आशीष विद्यार्थी, गोविंद नामदेव, सतीश कौशिक
द मेकिंग ऑफ महात्मा (1996)
डायरेक्टर : श्याम बेनेगल
स्टार कास्ट : रजित कपूर, पल्लवी जोशी, पॉल स्लैबोलेप्सजी, शॉन कैमरून माइकल, चार्ल्स पिल्लई
लगान (2001)
डायरेक्टर : आशुतोष गोवारिकर
स्टार कास्ट : आमिर खान, ग्रेसी सिंह, रचेल शेली, कुलभूषण खरबंदा, रघुबीर यादव, प्रदीप रावत, अखिलेंद्र मिश्र, दयाशंकर पांडे, राज जुत्शी, यशपाल शर्मा
वीर सावरकर (2001)
डायरेक्टर : वेद राही
स्टार कास्ट : शैलेन्द्र गौड़, सुरेन्द्र राजन, नवनी परिहार, मृणाल कुलकर्णी, पंकज बेरी, टॉम ऑल्टर
शहीद-ए-आजम (2002)
डायरेक्टर : सुकुमार नायर
स्टार कास्ट : सोनू सूद, राज जुत्शी, मानव विज, देव गिल, बिन्नू ढिल्लों
डायरेक्टर : राजकुमार संतोषी
स्टार कास्ट : अजय देवगन, सुशांत सिंह, डी. संतोष, अखिलेन्द्र मिश्र, राज बब्बर, फरीदा जलाल, अमृता राव, मुकेश तिवारी, हर्ष खुराना, सुनील ग्रोवर
23 मार्च 1931: शहीद (2002)
डायरेक्टर : गुड्डु धनोआ
स्टार कास्ट : बॉबी देओल, सनी देओल, राहुल देव, विकी आहूजा, अमृता सिंह, विवेक शौक, ऐश्वर्या राय, दिव्या दत्ता, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2004)
डायरेक्टर : श्याम बेनेगल
स्टार कास्ट : सचिन खेडेकर, जीशु सेनगुप्ता, कुलभूषण खरबंदा, रजित कपूर, दिव्या दत्ता, आरिफ जकारिया, पंकज बेरी, नरेंद्र झा
मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)
डायरेक्टर : केतन मेहता
स्टार कास्ट : आमिर खान, रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, किरण खेर, टॉबी स्टीफंस, हबीब तनवीर, वर्षा उसगांवकर
रंग दे बसंती (2006)
डायरेक्टर : राकेश ओमप्रकाश मेहरा
स्टार कास्ट : आमिर खान, सिद्धार्थ, आर. माधवन, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर, सोहा अली खान, वहीदा रहमान, चंदन रॉय सान्याल
गांधी, माइ फादर (2007)
डायरेक्टर : फिरोज अब्बास खान
स्टार कास्ट : अक्षय खन्ना, दर्शन जरीवाला, भूमिका चावला, शेफाली शाह, विनय जैन
खेलें हम जी जान से (2010)
डायरेक्टर : आशुतोष गोवारिकर
स्टार कास्ट : अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, सिकंदर खेर, विशाखा सिंह, मनिंदर सिंह, सम्राट मुखर्जी
गांधी टू हिटलर (2011)
डायरेक्टर : राकेश रंजन कुमार
स्टार कास्ट : रघुबीर यादव, नेहा धूपिया, नलिन सिंह, नासिर अब्दुल्ला, जतिन सरना, निकिता आनंद, अविजित दत्त
चटगांव (2012)
डायरेक्टर : बेदब्रत पेन
स्टार कास्ट : मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव, वेगा तमोटिया, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, विशाल विजय, एलेक्स ओ'नील, सौरसेनी मैत्रा
गौर हरि दास्तान (2015)
डायरेक्टर : अनंत महादेवन
स्टार कास्ट : विनय पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, रणवीर शौरी, तनिष्ठा चटर्जी, विक्रम गोखले, विपिन शर्मा, रजित कपूर, सौरभ शुक्ला
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (2019)
डायरेक्टर : क्रिश, कंगना रनौत
स्टार कास्ट : कंगना रनौत, जीशु सेनगुप्ता, मोहम्मद जीशान अयूब, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंग्पा, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेरॉय, कुलभूषण खरबंदा
सरदार उधम (2021)
डायरेक्टर : शूजित सरकार
स्टार कास्ट : विकी कौशल, बनिता संधू, शॉन स्कॉट, अमोल पाराशर, एंड्रयू हैविल, स्टीफन होगन, रितेश शाह
हीरो ऑफ नेशन चन्द्र शेखर आजाद (2022)
डायरेक्टर : धीरज मिश्रा, राजा रणदीप गिरि
स्टार कास्ट : अहमद कबीर शादान, रितु सूद, रजा मुराद, जरीना वहाब, पुनीत अग्रवाल, प्रशांत राय, विवेक आनंद मिश्रा
गांधी गोडसे- एक युद्ध (2023)
डायरेक्टर : राजकुमार संतोषी
स्टार कास्ट : दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर, तनीषा संतोषी, पवन चोपड़ा, घनश्याम श्रीवास्तव
स्वातंत्र्य वीर सावरकर (अपकमिंग)
डायरेक्टर : रणदीप हुड्डा
स्टार कास्ट : रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे, अमित सियाल
0 Comments