परदे पर 'दोस्त' और 'दोस्ती'
यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है, ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये जिंदगी है। जिसकी जिंदगी में दोस्ती नहीं, वह शख्स अधूरा है, क्योंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। अगर दोस्त रूठ जाए तो ऐसा लगता है मानो जिंदगी का सुकून ही खत्म हो गया। दोस्त रूठता है तो दिल टूट जाता है। दिल से बस यही आवाज निकलती है... भोले ओ भोले... मेरे यार को मना दे, वो प्यार फिर जगा दे। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन कई दोस्ती मशहूर हैं। बॉलीवुड में अब तक दोस्ती को लेकर बहुत-सी फिल्में बन चुकी हैं। इनमें दोस्ती को अलग-अलग तरह से डिफाइन किया गया है। दोस्ती पर कई फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों को अपने किसी न किसी दोस्त की याद आ ही जाती है।
'दोस्ती' (1964), 'आनंद' (1971), 'हाथी मेरे साथी' (1971), 'शोले' (1975), 'दोस्ताना' (1980), 'याराना' (1981), 'दिल चाहता है' (2001), 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (2003), 'रंग दे बसंती' (2006), 'रॉक ऑन!!' (2008), '3 इडियट्स' (2009), 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (2011), 'काई पो छे!' (2013), 'ये जवानी है दीवानी' (2013), 'फुकरे' (2013), 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (2018), 'वीरे दी वेडिंग' (2018), 'छिछोरे' (2019) सरीखी फिल्मों में दोस्ती और उसके जज्बात को अत्यंत मनोरम अंदाज में परदे पर उकेरा गया है। दोस्ती की बुनियाद पर बनी ये फिल्में सदाबहार हैं। किसी फिल्म में दोस्तों का एक दूसरे के लिए त्याग तो किसी फिल्म में जानवरों से प्यार और दोस्ती दिखाई गई है। किसी फिल्म में दोस्त ढाल बनकर खड़ा नजर आया है तो किसी फिल्म में दोस्त जिंदगी के हर मोड़ पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देता दिखा है। किसी फिल्म में दर्शाया है कि दोस्ती उम्र की मोहताज नहीं तो किसी में दोस्ती में प्यार, तकरार और गलतफहमियों को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है, लेकिन आखिर में सभी गिले-शिकवे दूर भी हो जाते हैं। यह तो बात सिर्फ फिल्मों की है। अगर दोस्त और दोस्ती पर आधारित गानों पर नजर दौड़ाएं तो लंबी फेहरिस्त है। 'मेरी दोस्ती मेरा प्यार...', 'एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों...', 'यारी है ईमान मेरा...', 'दीये जलते हैं फूल खिलते हैं...', 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...', 'सलामत रहे दोस्ताना हमारा...', 'तेरे जैसा यार कहां...', 'जहां चार यार मिल जाएं...', 'जिंदगी का नाम दोस्ती...', 'आया मौसम दोस्ती का...', 'ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा...', 'हम से तुम दोस्ती कर लो...', 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है...', 'दिल चाहता है...', 'मैं हूं ना...', 'ये दोस्ती तेरे दम से है...', 'जाने नहीं देंगे तुझे...', 'हर एक फ्रेंड कमीना होता है...', 'अतरंगी यारी...', 'तेरा यार हूं मैं...' सरीखे गाने काफी हद तक दोस्ती के पूरक हैं। ये गाने बताते हैं कि दोस्त के साथ खाना-पीना ही नहीं होता बल्कि मरना-जीना भी साथ होता है। दोस्त का दु:ख, दर्द और गम अपना गम लगता है। दोस्त राजदार होता है। वह हमदर्द, हमसाया होता है, जिसके बिना जिंदगी अधूरी होती है। दोस्ती में कभी अहसान नहीं होता और न ही सॉरी और थैंक्यू। दोस्त का साथ हो तो पतझड़ में भी बहार आ जाती है।
बॉलीवुड में जिस खूबसूरती से दोस्त और दोस्ती को परदे पर प्रस्तुत किया है, उतनी ही शिद्दत से फिल्मों के टाइटल में दोस्त-दोस्ती को जगह दी है। अब चूंकि मौसम दोस्ती का है तो इस Friendship Day पर उन फिल्मों की बात करते हैं, जिनमें दोस्त और दोस्ती या फिर उनके समानार्थी शब्द हैं, मसलन फ्रेंड, यार, मित्र, साथी, सहेली, दोस्ताना, यारी आदि। इनमें ज्यादातर फिल्में कहीं न कहीं फ्रेंडशिप पर बेस्ड हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो दोस्ती के गलियारों से गुजरती हुई दूसरे जॉनर के रंगों को भी समेटे हुए हैं।
सहेली (1942)
डायरेक्टर : एस. एम. यूसुफ
स्टार कास्ट : रेखा देवी, रतनबाई, पी. सान्याल, प्रमिला
दोस्त (1944)
डायरेक्टर : शौकत हुसैन रिजवी
स्टार कास्ट : मोती लाल, नूरजहां, हुस्न बानो, माया बनर्जी, कन्हैयालाल
दोस्त (1954)
डायरेक्टर : राजेन्द्र शर्मा
स्टार कास्ट : सुरेश, ऊषा किरण, ओम प्रकाश, रणधीर
जीवन साथी (1957)
डायरेक्टर : आर. एस. तारा
स्टार कास्ट : अशोक कुमार, ऊषा किरण, अनूप कुमार, जबीन जलील, डेजी ईरानी
बॉय फ्रेंड (1961)
डायरेक्टर : नरेश सहगल
स्टार कास्ट : शम्मी कपूर, मधुबाला, धर्मेन्द्र
दोस्ती (1964)
डायरेक्टर : सत्येन बोस
स्टार कास्ट : सुधीर कुमार, सुशील कुमार, संजय खान
सहेली (1965)
डायरेक्टर : अर्जुन हिंगोरानी
स्टार कास्ट : प्रदीप कुमार, विजया चौधरी, राजेन्द्रनाथ, मुराद
जनम जनम के साथी (1965)
डायरेक्टर : नंद किशोर
स्टार कास्ट : शीला कश्मीरी, कामिनी कौशल, दुर्गा खोटे, ललिता पवार
साथी (1968)
डायरेक्टर : सी. वी. श्रीधर
स्टार कास्ट : राजेन्द्र कुमार, वैजयंतीमाला, सिमी ग्रेवाल
मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968)
डायरेक्टर : अमर कुमार
स्टार कास्ट : शर्मिला टैगोर, धर्मेन्द्र, रहमान, मुमताज, ओम प्रकाश
मन का मीत (1969)
डायरेक्टर : ए. सुब्बा राव
स्टार कास्ट : विनोद खन्ना, सोम दत्त, लीना चंदावरकर, जीवन, ओम प्रकाश, राजेन्द्रनाथ, अचला सचदेव
जिगरी दोस्त (1969)
डायरेक्टर : रविकांत नगाइच
स्टार कास्ट : जीतेन्द्र, मुमताज, पूनम सिन्हा
दोस्त और दुश्मन (1971)
डायरेक्टर : चांद
स्टार कास्ट : विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा
हाथी मेरे साथी (1971)
डायरेक्टर : एम. ए. तिरुमुगम
स्टार कास्ट : राजेश खन्ना, तनुजा, मदन पुरी, सुजीत कुमार, केएन सिंह
सब का साथी (1972)
डायरेक्टर : ए. भीम सिंह
स्टार कास्ट : संजय खान, विनोद खन्ना, राखी गुलजार, भारती विष्णुवर्धन
यार मेरा (1972)
डायरेक्टर : आत्मा राम
स्टार कास्ट : जीतेन्द्र, राखी गुलजार, जयंत, मनमोहन, नाना पलसीकर
मेरे जीवन साथी (1972)
डायरेक्टर : रविकांत नगाइच
स्टार कास्ट : राजेश खन्ना, तनुजा, सुजीत कुमार, नासिर हुसैन, हेलन
नाग मेरे साथी (1973)
डायरेक्टर : शांतिलाल सोनी
स्टार कास्ट : सुजीत कुमार, संजना, यूनुस बिहारी, मोहन चोटी
दोस्त (1974)
डायरेक्टर : दुलाल गुहा
स्टार कास्ट : धर्मेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी
खान दोस्त (1976)
डायरेक्टर : दुलाल गुहा
स्टार कास्ट : राज कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, मिट्ठू मुखर्जी, योगिता बाली
यारों का यार (1977)
डायरेक्टर : ए. भीमसिंह
स्टार कास्ट : शत्रुघ्न सिन्हा, लीना चंदावरकर, प्रेमनाथ, हेलन, रामायण तिवारी, रमेश देव
मेरी दोस्ती तेरा प्यार (1977)
डायरेक्टर : बृज अग्रवाल
स्टार कास्ट : विजया चौधरी, गीतांजलि, राजन
यारी दुश्मनी (1980)
डायरेक्टर : सिकंदर खन्ना
स्टार कास्ट : सुनील दत्त, रीना रॉय, अमजद खान, दलजीत कौर, आगा
दोस्ताना (1980)
डायरेक्टर : राज खोसला
स्टार कास्ट : अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जीनत अमान, प्रेम चोपड़ा
साजन की सहेली (1981)
डायरेक्टर : सावन कुमार टाक
स्टार कास्ट : नूतन, राजेन्द्र कुमार, रेखा, विनोद मेहरा, सुरेश ओबेरॉय
दुश्मन दोस्त (1981)
डायरेक्टर : विजय कमल
स्टार कास्ट : राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा, रीना रॉय, पद्मिनी कोल्हापुरे
याराना (1981)
डायरेक्टर : राकेश कुमार
स्टार कास्ट : अमिताभ बच्चन, अमजद खान, नीतू सिंह, तनुजा, कादर खान, जीवन, रंजीत
जानी दोस्त (1983)
डायरेक्टर : के. राघवेन्द्र राव
स्टार कास्ट : धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, परवीन बाबी, श्रीदेवी, शक्ति कपूर, कादर खान, अमजद खान
जाने भी दो यारो (1983)
डायरेक्टर : कुंदन शाह
स्टार कास्ट : नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, भक्ति बर्वे, सतीश शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर, सतीश कौशिक, राजेश पुरी, नीना गुप्ता
मेरा दोस्त मेरा दुश्मन (1984)
डायरेक्टर : राज खोसला
स्टार कास्ट : शत्रुघ्न सिन्हा, स्मिता पाटिल, संजीव कुमार, डैनी डेन्जोंगपा, जॉनी वॉकर
मेरा साथी (1985)
डायरेक्टर : के. राघवेन्द्र राव
स्टार कास्ट : जीतेन्द्र, जया प्रदा, राजीव कपूर, मंदाकिनी, शक्ति कपूर, असरानी
दोस्ती दुश्मनी (1986)
डायरेक्टर : टी. रामा राव
स्टार कास्ट : जीतेन्द्र, ऋषि कपूर, रजनीकांत, पूनम ढिल्लों, किमी काटकर, भानुप्रिया
दोस्त गरीबों का (1989)
डायरेक्टर : सी. पी. दीक्षित
स्टार कास्ट : गोविंदा, नीलम, सतीश शाह, रजा मुराद
दोस्त (1989)
डायरेक्टर : के. मुरली मोहन राव
स्टार कास्ट : मिथुन चक्रवर्ती, अमला, किरण कुमार, सुजीत कुमार, कादर खान, अमजद खान
साथी (1991)
डायरेक्टर : महेश भट्ट
स्टार कास्ट : आदित्य पंचोली, मोहसिन खान, वर्षा उसगांवकर, सोनी राजदान, परेश रावल, अनुपम खेर
मीत मेरे मन के (1991)
डायरेक्टर : मेहुल कुमार
स्टार कास्ट : फिरोज खान, सलमा आगा, प्रोसेनजीत चटर्जी, आयशा जुल्का
यारा दिलदारा (1991)
डायरेक्टर : मिर्जा ब्रदर्स
स्टार कास्ट : आसिफ शेख, रुचिका पांडे, रोहिणी हट्टंगडी, सईद जाफरी, शक्ति कपूर, कादर खान, अमजद खान
दोस्ती की सौगंध (1993)
डायरेक्टर : मोहनजी प्रसाद
स्टार कास्ट : चांदनी, अजिंक्य देव, शक्ति कपूर, शम्मी कपूर, कादर खान, सुजीत कुमार, रोनित रॉय, प्राण
यार गद्दार (1994)
डायरेक्टर : उमेश मेहरा
स्टार कास्ट : मिथुन चक्रवर्ती, सैफ अली खान, सोमी अली, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर
याराना (1995)
डायरेक्टर : डेविड धवन
स्टार कास्ट : ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित, राज बब्बर, कादर खान, शक्ति कपूर
दिल पे मत ले यार!! (2000)
डायरेक्टर : हंसल मेहता
स्टार कास्ट : मनोज वाजपेयी, तब्बू, आदित्य श्रीवास्तव, सौरभ शुक्ला, विजय राज
मित्र, माय फ्रेंड (2002)
डायरेक्टर : रेवती
स्टार कास्ट : शोभना, नासिर अब्दुल्ला, प्रीति विस्सा
मेरे यार की शादी है (2002)
डायरेक्टर : संजय गढ़वी
स्टार कास्ट : उदय चोपड़ा, ट्यूलिप जोशी, जिमी शेरगिल, बिपाशा बसु, तनाज ईरानी
मुझसे दोस्ती करोगे! (2002)
डायरेक्टर : कुणाल कोहली
स्टार कास्ट : ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, उदय चोपड़ा
साथिया (2002)
डायरेक्टर : शाद अली
स्टार कास्ट : विवेक ओबेरॉय, रानी मुखर्जी, कुणाल कुमार, संध्या मृदुल, तनुजा, शरत सक्सेना, सतीश शाह, स्वरूप संपत
मुंबई से आया मेरा दोस्त (2003)
डायरेक्टर : अपूर्व लाखिया
स्टार कास्ट : अभिषेक बच्चन, लारा दत्ता, चंकी पांडे, आदित्य लाखिया, यशपाल शर्मा, दया शंकर पांडे
गर्लफ्रेंड (2004)
डायरेक्टर : करण राजदान
स्टार कास्ट : ईशा कोप्पिकर, अमृता अरोड़ा, आशीष चौधरी
साथी : द कंपेनियन (2005)
डायरेक्टर : फैज अनवर
स्टार कास्ट : रूपा दत्ता, दिविज काक, आंचल आनंद, समीर अली खान, आलोक नाथ, बीना बनर्जी
दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरेवर (2005)
डायरेक्टर : सुनील दर्शन
स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर, लारा दत्ता
मेरे जीवन साथी (2006)
डायरेक्टर : सुनील दर्शन
स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, अमीषा पटेल, गुलशन ग्रोवर
शादी करके फंस गया यार (2006)
डायरेक्टर : के. एस. अधियमन
स्टार कास्ट : सलमान खान, शिप्ला शेट्टी, रीमा लागू, मोहनीश बहल, शक्ति कपूर
माय फ्रेंड गणेशा (2007)
डायरेक्टर : राजीव एस रुइया
स्टार कास्ट : अहसास चन्ना, किरण जंजानी, शीतल शाह, उपासना सिंह
दिल दोस्ती एटसेट्रा (2007)
डायरेक्टर : मनीष तिवारी
स्टार कास्ट : श्रेयस तलपडे, इमाद शाह, निकिता आनंद, स्मृति मिश्रा, इशिता शर्मा
छोड़ो ना यार (2007)
डायरेक्टर : दिलीप सूद
स्टार कास्ट : जिमी शेरगिल, किम शर्मा, फरीद अमीरी, कबीर सदानंद, महक चहल
यार मेरी जिंदगी (2008)
डायरेक्टर : अशोक गुप्ता
स्टार कास्ट : अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, शारदा, सुधा चंद्रन, जलाल आगा
माय फ्रेंड गणेशा 2 (2008)
डायरेक्टर : राजीव एस रुइया
स्टार कास्ट : आयुष शाह, हर्ष छाया, कुरुष देबू, भैरवी गोस्वामी, उपासना सिंह
दोस्ताना (2008)
डायरेक्टर : तरुण मनसुखानी
स्टार कास्ट : अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा, किरण खेर, बॉबी देओल
मारुति मेरा दोस्त (2009)
डायरेक्टर : माणिक्य राजू
स्टार कास्ट : चंद्रचूड़ सिंह, मुरली शर्मा, शाहबाज खान, सुष्मिता मुखर्जी, विंदू दारा सिंह
माय फ्रेंड गणेशा 3 (2010)
डायरेक्टर : राजीव एस रुइया
स्टार कास्ट : राहुल पेंडकलकर, बाबा सहगल, ईवा ग्रोवर, सयाजी शिंदे, हिमानी शिवपुरी
माई फ्रेंड पिंटो (2011)
डायरेक्टर : राघव डार
स्टार कास्ट : प्रतीक बब्बर, कल्कि कोचलिन, अर्जुन माथुर, श्रुति सेठ, मकरंद देशपांडे, दिव्या दत्ता
मुझसे फ्रेंडशिप करोगे (2011)
डायरेक्टर : नूपुर अस्थाना
स्टार कास्ट : साकिब सलीम, सबा आजाद, निशांत दाहिया, तारा डिसूजा, प्रबल पंजाबी
मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है (2012)
डायरेक्टर : रजनीश राज ठाकुर
स्टार कास्ट : सुनील शेट्टी, उदिता गोस्वामी, राजपाल यादव, ओम पुरी, नीना गुप्ता, राकेश बेदी
मेरे हौले दोस्त (2013)
डायरेक्टर : नितिन रघुनाथ
स्टार कास्ट : अनिरुद्ध लोका, रघुवर्धन गरलापति, आदिल आबेदी, ऋषित समाला, किरण गदाले, प्रीति गुप्ता, हरिका वेदुला, कैथरीन
वॉर छोड़ ना यार (2013)
डायरेक्टर : फराज हैदर
स्टार कास्ट : शरमन जोशी, सोहा अली खान, जावेद जाफरी, दलीप ताहिल, मुकुल देव, संजय मिश्रा, मनोज पाहवा
यारियां (2014)
डायरेक्टर : दिव्या खोसला कुमार
स्टार कास्ट : हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, सेरह सिंह, निकोल फारिया, श्रेयस पोरस, देव शर्मा, जतिन सूरी, एवलिन शर्मा
यारा सिली सिली (2015)
डायरेक्टर : सुभाष सहगल
स्टार कास्ट : परमब्रत चटर्जी, पाओली डैम, विद्या मालवडे, पार्थ सूरी, ईवा ग्रोवर
हाफ गर्लफ्रेंड (2017)
डायरेक्टर : मोहित सूरी
स्टार कास्ट : अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, विक्रांत मैसी, रिया चक्रवर्ती
मित्रों (2018)
डायरेक्टर : नितिन कक्कड़
स्टार कास्ट : जैकी भगनानी, कृतिका कामरा, प्रतीक बब्बर, प्रतीक गांधी
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (2019)
डायरेक्टर : हादी अली अबरार
स्टार कास्ट : सपना चौधरी, विक्रांत आनंद, नील मोटवानी, जुबेर के. खान, अंजू जाधव
#यारम (2019)
डायरेक्टर : ओवैस खान
स्टार कास्ट : प्रतीक बब्बर, सिद्धांत कपूर, इशिता शर्मा, दलीप ताहिल, अनिता राज, शुभा राजपूत
मरने भी दो यारों (2019)
डायरेक्टर : कश्मीरा शाह
स्टार कास्ट : कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, ऋषभ चौहान, किश्वर मर्चेंट, किरण कुमार
यारा (2020)
डायरेक्टर : तिग्मांशु धूलिया
स्टार कास्ट : विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बसुमतारी, संजय मिश्रा, अंकुर विकल
हाथी मेरे साथी (2021)
डायरेक्टर : प्रभु सोलोमन
स्टार कास्ट : राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर, जोया हुसैन, अनंत महादेवन
सखा (2021)
डायरेक्टर : प्रांशु श्रीवास्तव
स्टार कास्ट : राम दुबे, आदित्य गौर, प्रेक्षा मेहता, राघव राज, सलीम राज
जहां चार यार (2022)
डायरेक्टर : कमल पांडे
स्टार कास्ट : स्वरा भास्कर, मेहर विज, पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया, गिरीश कुलकर्णी, निर्भय वाधवा
यारियां 2 (अपकमिंग... 20 अक्टूबर 2023)
डायरेक्टर : विनय सप्रू, राधिका राव
स्टार कास्ट : मीजान जाफरी, पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, अनस्वरा राजन, वरीना हुसैन, प्रिया प्रकाश वारियर, दिव्या खोसला कुमार
4 Comments
👌
ReplyDeleteThanx
Deleteबहुत अच्छे
ReplyDeleteThanx
Delete