'हैप्पी' फिर भा जाएगी, लेकिन सोनाक्षी की परफॉर्मेंस डायना की तुलना में है उन्नीस


  • राइटिंग-डायरेक्शन :  मुदस्सर अजीज
  • म्यूजिक : सोहेल सेन
  • सिनेमैटोग्राफी : सुनील पटेल
  • एडिटिंग : निनाद खानोल्कर
  • स्टार कास्ट : सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अली फजल, जस्सी गिल, पीयूष मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जैसन थाम, डेंजिल स्मिथ
  • रनिंग टाइम : 137.12 मिनट
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' (2016) की सिचुएशनल कॉमेडी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही थी। अब मुदस्सर अजीज इसका सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' लेकर आए हैं, जिसमें हैप्पी की मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा हैं, जबकि डायना पेंटी कैमियो में हैं। पाकिस्तान की बजाय इस बार 'हैप्पी' चीन का सफर तय करती है। आनंद एल राय और कृषिका लुल्ला निर्मित इस फिल्म की कहानी में हरप्रीत कौर उर्फ  हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) चाइना की एक यूनिवर्सिटी में हॉर्टिकल्चर की प्रोफेसर की जॉब के लिए जाती है। वहीं, दूसरी हैप्पी (डायना) पति गुड्डू (अली फजल) के म्यूजिक प्रोग्राम के लिए चीन जाती है। चीन पहुंचते ही प्रो. हैप्पी को किडनैप कर लिया जाता है, जबकि दूसरी हैप्पी यूनिवर्सिटी पहुंच जाती है। इधर, दमन सिंह बग्गा (जिम्मी शेरगिल) को उसकी शादी व पाकिस्तान से उस्मान अफरीदी (पीयूष मिश्रा) को उसकी रिटायरमेंट पार्टी से उठा लिया जाता है। फिर शुरू होता है 'हैप्पी' कन्फ्यूजन से ट्विस्ट्स का सिलसिला।

जिम्मी शेरगिल और पीयूष मिश्रा की बेहतरीन जुगलबंदी

लेखक-निर्देशक मुदस्सर नई कहानी लेकर आए हैं, लेकिन उसके तार पुरानी से जुड़े हैं। 'हैप्पी' को लेकर कन्फ्यूजन फिल्म की शुरुआत से अंत तक चलता रहता है। इस दौरान कुछ ऐसी दिलचस्प परिस्थितियां बनती हैं, जो गुदगुदाती हैं। कई सीन तो ऐसे हैं, जो जमकर ठहाके लगवाते हैं। स्क्रीनप्ले एंगेजिंग है, लेकिन मूवी स्लो है। गीत-संगीत कुछ खास नहीं है। सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। सोनाक्षी ने हैप्पी की भूमिका अच्छे से निभाई है, लेकिन उनमें फर्स्ट फिल्म वाली हैप्पी जैसा क्रेजीनेस और बोलने का स्टाइल नहीं है। वहीं डायना पेंटी की छोटे से रोल में भी सीटी मार परफॉर्मेंस है। जिम्मी शेरगिल और पीयूष मिश्रा की परफॉर्मेंस रॉकिंग है। दोनों की जुगलबंदी और कॉमिक पंच खूब हंसाते हैं। पंजाबी सिंगर जस्सी गिल ने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू मूवी में सहज एक्टिंग की है। हालांकि अली फजल के पास करने को कुछ नहीं था। अपारशक्ति इंटरेस्टिंग रोल से चौंकाते हैं। डेंजिल स्मिथ ने भी अच्छा काम किया है।

क्यों देखें : भले ही 'हैप्पी फिर...' पहली फिल्म से उन्नीस ही है, लेकिन एक्टर्स की परफॉर्मेंस, कहानी में उलझी हुई परिस्थितियां, मजेदार ट्विस्ट्स, वन लाइनर्स और कॉमिक पंच खुशी का मौका देते हैं। लिहाजा इस वीकेंड कॉमेडी का 'हैप्पी' डोज ले सकते हैं।

रेटिंग: ½