'फन्ने खां' के 'अच्छे दिन' पर कमजोर कहानी ने फेरा पानी

  • डायरेक्शन : अतुल मांजरेकर
  • स्क्रीनप्ले : अतुल मांजरेकर, हुसैन दलाल, अब्बास दलाल
  • म्यूजिक : अमित त्रिवेदी
  • एडिटर : मोनिषा आर बल्दवा
  • सिनेमैटोग्राफी : एस. तिरु
  • डायलॉग्स : हुसैन दलाल-अब्बास दलाल
  • बेस्ड ऑन : एवरीबडी'ज फेमस! बाय डोमिनिक डेरूडरे
  • स्टार कास्ट : अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, पीहू, गिरीश कुलकर्णी, सतीश कौशिक, आसिफ बसरा, स्वाति सेमवाल
  • रनिंग टाइम : 129.40 मिनट
बेल्जियम की मूवी 'एवरीबडी'ज फेमस!' से प्रेरित डायरेक्टर अतुल मांजरेकर की फिल्म 'फन्ने खां' सपनों और उम्मीदों की कहानी है। इसमें नायक को अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाते हुए दिखाया गया है। यह कहानी है प्रशांत शर्मा उर्फ फन्ने खां (अनिल कपूर) की, जो मोहम्मद रफी की तरह कामयाब सिंगर बनना चाहता था। उसका ख्वाब पूरा नहीं होता, लिहाजा वह बेटी लता (पीहू) को लता मंगेशकर बनाने के सपने देखने लगता है। प्लस साइज होने के कारण लता को बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ता है। कहानी में मोड़ तब आता है जब फन्ने खां और उसका दोस्त अधीर (राजकुमार राव) स्टार सिंगर बेबी सिंह (ऐश्वर्या राय बच्चन) का किडनैप कर लेते हैं।

एक्टिंग ठीक है, पर स्क्रिप्ट-स्क्रीनप्ले है लचर

फिल्म में सपनों की उड़ान और पिता-पुत्री के रिश्ते को पिरोया है। फिल्म का प्लॉट अच्छा है, पर उसे स्क्रिप्ट व स्क्रीनप्ले में बेहतर ढंग से तब्दील करने में चूक हो गई। अनिल अपनी परफॉर्मेंस से फन्ने खां साबित हुए हैं। उन्होंने लोअर मिडिल क्लास शख्स का रोल बखूबी निभाया है, जिसे अपने सपने को पूरा करने का जुनून है। बेटी की भूमिका में पीहू ठीक लगी हैं। अनिल व पीहू के पिता-पुत्री की नोक-झोंक वाले कुछ सीन अच्छे बन पड़े हैं। ऐश्वर्या और राजकुमार का काम ठीक है, लेकिन उनके किरदार ढंग से नहीं लिखे गए। 'अच्छे दिन' सॉन्ग को छोड़ दिया जाए तो इस म्यूजिकल फिल्म का गीत-संगीत कुछ खास नहीं है। सिनेमैटोग्राफी आकर्षक है।

क्यों देखें  : 'फन्ने खां' अनिल की अच्छी परफॉर्मेंस पर कमजोर कहानी ने पानी फेर दिया। फिल्म में संगीत से लगाव और पिता-पुत्री के रिश्ते की कहानी है, पर इमोशंस के मामले में फीकी है। ऐसे में अगर आप अनिल के फैन हैं तो ही देखें 'फन्ने खां'।

रेटिंग: ½