पैसा वसूल मनोरंजन है टॉम क्रूज की '...फॉलआउट'
- राइटिंग-डायरेक्शन : क्रिस्टोफर मैक्वरी
- म्यूजिक : लॉर्ने बाल्फे
- सिनेमैटोग्राफी : रॉब हार्डी
- एडिटिंग : एडी हैमिल्टन
- स्टार कास्ट : टॉम क्रूज, हेनरी कैविल, विंग हेम्स, साइमन पेग, रेबेका फग्र्यूसन, सीन हैरिस, एंजेला बसेट, मिशेल मोनाघन, एलेक बाल्डविन, वनेसा किर्बी
- रनिंग टाइम : 148 मिनट
हॉलीवुड में 'मिशन इम्पॉसिबल' एक हिट फ्रेंचाइजी है। अब इस सीरीज की छठी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल-फॉलआउट' दर्शकों के सामने है। क्रिस्टोफर मैक्वरी निर्देशित फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांच की डोज ने एक बार फिर इस सीरीज पर दर्शकों का भरोसा कायम रखा है। ईथन हंट के रोल में टॉम क्रूज हैरतअंगेज एक्शन सीक्वेंस करते नजर आए हैं। कहानी में आइएमएफ एजेंट ईथन हंट को तीन प्लूटोनियम कोर के बारे में पता चलता है, जिसे टेरेरिस्ट ग्रुप द्वारा चुरा लिया गया है। वे इनका इस्तेमाल दुनिया में तबाही मचाने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में हंट का मिशन है न्यूक्लियर वेपन से होने वाली इस तबाही को रोकना। सीआइए डायरेक्टर एरिका (एंजेला बसेट) मिशन में हंट के साथ ऑगस्ट वॉकर (हेनरी कैविल) को शैडो के तौर पर भेजती है। फिर ट्विस्ट्स व टर्न्स के साथ कहानी अंजाम तक पहुंचती है।
रेटिंग: ★★★½
अमेजिंग स्टंट्स
टॉम क्रूज की परफॉर्मेंस अमेजिंग है। उनके साहसिक कारनामे दिल जीत लेते हैं। टॉम के बाइक व हेलिकॉप्टर चेज सीक्वेंस, स्काइडाइविंग और फाइट सीन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। हेनरी कैविल ने नेगेटिव रोल में दमदार अभिनय किया है। हंट के साथी लूथर के रोल में विंग हेम्स और बेंजी की भूमिका में साइमन पेग शानदार हैं। रेबेका फग्र्यूसन भी एक्शन सीक्वेंस में बेहतरीन लगी हैं। विलेन की भूमिका में सीन हैरिस फिट हैं। क्रिस्टोफर का लेखन व निर्देशन उम्दा है। स्क्रीनप्ले थ्रिलिंग और एंगेजिंग है। एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही परफेक्शन के साथ फिल्माया गया है। क्लाइमैक्स माइंड-ब्लोइंग है। बैकग्राउंड स्कोर रोमांच के पेस को बनाए रखता है। लोकेशंस और सिनेमैटोग्राफी आकर्षक है। ये सब मिलकर इस फिल्म को एक्शन सिनेमा का स्टनिंग पीस बनाते हैं।क्यों देखें : टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की जान हैं। फिल्म में मास्टर क्लास एक्शन और हेलिकॉप्टर चेज सीक्वेंस पैसा वसूल हैं। अगर आप थ्रिलिंग स्टंट्स के शौकीन हैं तो '...फॉलआउट' मनोरंजन का एक परफेक्ट डोज है।
रेटिंग: ★★★½
0 Comments