अखबारों की हैडलाइंस से आया 'मुल्क' का आइडिया : अनुभव
लखनऊ में पहले दिन कैंसिल करनी पड़ी थी 'मुल्क' की शूटिंग
'तुम बिन', 'दस', 'रा.वन' फेम निर्देशक अनुभव सिन्हा अब गंभीर मुद्दे वाली फिल्म 'मुल्क' लेकर आ रहे हैं। 3 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म में बेटे के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद मुस्लिम परिवार के संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी के आइडिया और कास्टिंग के बारे में अनुभव कहते हैं, 'पिछले कुछ सालों में अखबारों की बहुत-सी ऐसी हैडलाइंस थी, जो थोड़ी डिस्टर्बिंग थी। लिहाजा मन में था कि इन पर कुछ कहा जाए और इन्हीं हैडलाइंस को मिला-जुलाकर एक कहानी बन गई। फिर सबकुछ अपने आप होता चला गया। कहानी लिखते समय तापसी से थोड़ी बहुत बात हो गई थी। लिखते-लिखते ऋषि कपूर जी का खयाल आया तो उन्हें कहानी सुनाई जो उन्हें अच्छी लगी। धीरे-धीरे सभी एक्टर्स ऑन बोर्ड आते गए। फिल्म में जो रोल नीना गुप्ता जी कर रही हैं, उसे लेकर कन्फ्यूज था कि किसे लूं। अचानक एक दिन नीना जी ने इंस्टाग्राम पर कुछ लिख दिया, वह इंटरेस्टिंग लगा। उन्हें फोन किया और वह भी फिल्म में आ गईं।'
0 Comments