'मंटो' : अफसानानिगार की जिंदगी का दिलचस्प अफसाना
- राइटिंग-डायरेक्शन : नंदिता दास
- म्यूजिक : स्नेहा खानवलकर
- सिनेमैटोग्राफी : कार्तिक विजय
- एडिटिंग : श्रीकर प्रसाद
- स्टार कास्ट : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, दिव्या दत्ता, फेरियाना वजीर, चंदन रॉय सान्याल, ऋषि कपूर, रणवीर शौरी, इला अरुण
- रनिंग टाइम : 116 मिनट
नवाजुद्दीन की दमदार परफॉर्मेंस
इंडस्ट्री में नंदिता ने बतौर एक्ट्रेस डिफरेंट कहानियों को चुना है, वहीं निर्देशक के तौर पर भी वह कुछ अलग हटकर करने की कोशिश करती हैं। 'मंटो' भी उनकी एक ऐसी ही कोशिश है। फिल्म की कहानी और उसे प्रजेंट करने का तरीका वाकई दिलचस्प है। नंदिता ने 40 के दशक को उचित ढंग से दर्शाने के लिए छोटी-छोटी चीजों पर बारीकी से ध्यान दिया है। उन्होंने मंटो की उलझनों और अपने अफसानों के कारण परिवार के साथ मुफलिसी में गुजारे जिंदगी के आखिरी दौर को आकर्षक अंदाज में पर्दे पर उतारा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अभिनय करते हुए मंटो को आत्मसात कर लिया, वहीं उनकी पत्नी की भूमिका में रसिका दुग्गल ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है। ताहिर राज भसीन ने मंटो के दोस्त का किरदार बखूबी जीया है। अन्य कलाकारों का काम भी अच्छा है। हालांकि फिल्म की धीमी रफ्तार थोड़ा तारतम्य बिगाड़ देती है।क्यों देखें : फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन के आस-पास की मंटो की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। मंटो की सोच से वाकिफ और अनजान दोनों ही तरह के दर्शकों को इस अफसानानिगार की जिंदगी के दिलचस्प अफसाने 'मंटो' को देखना चाहिए।
रेटिंग: ★★★½
0 Comments